गन्ने का अनोखा स्टार्टअप, किसान बनाते हैं सेहत वाली चीजें, फायदा ही फायदा || Technical Farming ||
YouTube Viewers YouTube Viewers
2.92M subscribers
65,368 views
0

 Published On Mar 23, 2024

कुछ किसानों ने मिलकर गन्ने के जूस का ऐसा अनोखा स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें किसानों को भी लाभ हो रहा है और गन्ने के जूस से बने उत्पाद खाने वालों को भी लाभ हो रहा है क्योंकि जैसा आप जानते हैं शुद्ध गन्ने का जूस फैटी लीवर को ठीक करता है इसके साथ ही पेट की समस्याओं को भी ठीक करने में मदद करता है लेकिन कई बार गन्ने का शुद्ध जूस नहीं मिल पाता इसीलिए महाराष्ट्र में कुछ किसानों ने मिलकर गन्ने के जूस को प्रोसेस करने की यूनिट लगाई और एक प्रोसेसिंग यूनिट से गन्ने के जूस से अलग-अलग तरह की चीजें बनाते हैं जिसमें गन्ने का फ्रोजन जूस, गन्ने की चटनी, गन्ने की आइसक्रीम, गन्ना जलेबी, गन्ने की जेली, गन्ने का जाम यह सब चीजें बिना किसी केमिकल और प्रिजर्वेटिव के बनाई जाती हैं और खास बात यह है कि ये प्रोसेसिंग यूनिट गांव के खेत में लगाई गई है किसान दिन में अपने खेतों में काम करते हैं और शाम को इस प्रोसेसिंग यूनिट में काम करते हैं जिससे कि इन्हे गन्ने की अच्छी वैल्यू एडिशन मिल जाती है इस पूरे प्रक्रिया को इस वीडियो में दिखाया गया है
some farmers started a venture from sugarcane juice' This is a unique startup of sugarcane juice processing Unit in any village. They established their Processing Unit in village and started healthy product from sugarcane juice. They makes frozen juice, blocks. They makes sugarcane chutney and other things. How this Processing Unit function? Where it is established? How it is profitable for farmers? Here is the details story from farmers

#Sugarcanjuice #healthyfood #naturalfarming #organicfarming

show more

Share/Embed