फ्री बोरिंग के लिए ऐसे करें आवेदन || Government Borewell Scheme Subsidy 2024
Gaon Connection TV Gaon Connection TV
678K subscribers
1,535 views
0

 Published On Apr 26, 2024

यूपी सरकार किसानों के खेतों में मुफ्त बोरिंग करा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/Stat... पर जाना होगा।

यहाँ आपको योजना से जुड़ा फॉर्म दिखेगा जिसे भर कर आपको जमा करना होगा।

लेकिन इसके लिए वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों और उनके पास 0.2 हेक्टेयर जमीन हो।

आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उनमें आपका आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसान हैं तो जाति प्रमाण पत्र और साथ ही बैंक पासबुक की कॉपी।

इसके अलावा किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो वो भी देना होगा। और हाँ, आवेदन करने वाले को पासपोर्ट साइज का अपना फोटो भी देना होगा।

इसके बाद पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र को अपने जिले के लघु सिंचाई विभाग में जमा करना होगा। विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र का सत्यापन यानी जाँच की जाएगी । अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको फ्री बोरिंग योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : http://www.gaonconnection.com
Like us on Facebook:   / gaonconnection  
Follow us on Twitter:   / gaonconnection  
Follow us on Instagram: https://bit.ly/2mzwO6d

show more

Share/Embed