Bronchitis Kya Hai || Symptoms & Causes of Bronchitis (Hindi) | Practo
Practo Practo
126K subscribers
90,446 views
0

 Published On Jul 15, 2021

Dr. Rajesh Bhardwaj इस वीडियो में What is Bronchitis और symptoms of bronchitis, bronchitis causes के बारे में बताते हैं। इस वीडियो में वह Inflammation of Lungs, सांस लेने में दिक्कत, Symptoms of acute bronchitis, symptoms of chronic bronchitis के बारे में बताते हैं। ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकाइटिस लक्षण और what is tuberculosis के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर doctor से Consultation के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://prac.to/video-consult.

VIDEO BREAKDOWN
0:00 - Introduction
0:01- What is Bronchitis | ब्रोंकाइटिस क्या है
0:30- सांस लेने में दिक्कत
0:54- Types of bronchitis
1:34- Symptoms of acute bronchitis
1:58- Symptoms of chronic bronchitis
2:21- What is tuberculosis | Symptoms of Tuberculosis
3:30- COVID-19 में ब्रोंकाइटिस को पहचाने

What is Bronchitis - ब्रोंकाइटिस क्या है?
Bronchitis, inflammation of lungs को कहते हैं। Lungs में bronchial tubes होती हैं और इसमें अगर swelling या inflammation आ जाए तो उसे ब्रोंकाइटिस कहते हैं। Medical Terminology में यदि किसी भी बीमारी के बाद Its add किया जाए तो वो उस Organ का Inflammation है या फिर उस Organ का infection है। Bronchitis वो condition है, जहां पर आपकी lungs की tube में inflammation या infection हो सकता है। इससे mucus produce होता है। Mucus produce होने से आपको सांस लेने में दिक्कत होती है, खांसी आती है और mucus निकलता है, जिसे Expectoration कहते हैं।

ब्रोंकाइटिस किस कारण से होता है?
ब्रोंकाइटिस ज़्यादातर एक viral infection के कारण होता है, जिस वजह से पहले हल्का बुखार होगा और फिर वो infection आपके lungs में फैल जाता है और इसे Bronchitis कहते हैँ।

Types of Bronchitis
Bronchitis दो प्रकार के होते हैं। पहला- acute bronchitis और दूसरा- chronic bronchitis होता है।

Symptoms of Acute Bronchitis
Acute Bronchitis वो होता है, जो जल्दी आता है और जल्दी चला जाता है। इसका मतलब है कि acute bronchitis में symptoms तेज़ी से बढ़ते हैं पर कुछ ही दिन में आपकी बीमारी ठीक भी हो जाती है।। Acute bronchitis का लक्षण है common cold। Acute Bronchitis, ज़्यादातर viral infection की वजह से होता है और कभी-कभी ये प्रदूषण, धूल-मिट्टी, climate change, Allergy की वजह से भी हो जाता है। symptoms of acute bronchitis हैं, हल्का बुखार आना, खांसी आना, गले में mucus जमना, खांसी में बलगम जमना आदि।

Symptoms of Chronic Bronchitis
Chronic Bronchitis वो बीमारी है जो धीरे-धीरे आती है और इसे ठीक होने में काफी अधिक समय लगता है। Chronic bronchitis का उदाहरण tuberculosis है। यह एक chronic disease है, जो धीरे-धीरे शरीर में फैलती है और इसे ठीक होने में भी काफी अधिक समय लगता है। Chronic bronchitis अधिकतर उन्हें होता है, जिनकी lungs की condition पहले से ही खराब होती है। जैसे कि किसी को Asthma हो या वो chronic smokers हों। जिन लोगों को chronic obstructive pulmonary disease (copd) है, उन्हें भी chronic bronchitis हो सकता है। यह एक अधिक गंभीर बीमारी है। symptoms of chronic bronchitis हैं, सांस लेने में परेशानी होना, Oxigen लेने की क्षमता कम होना और अधिक बीमार होने का खतरा रहना।

What is Tuberculosis | Symptoms of Tuberculosis
Tuberculosis के शुरुआती लक्षण भी ब्रोंकाइटिस की तरह होते हैं। लेकिन Tuberculosis के खास symptoms हैं, सबसे पहले खांसी का 3-4 हफ्तों से अधिक समय तक रहना, low grade fever जो अधिकतर शाम के समय आता है, भूख नहीं लगना और वजन का घटना। यदि आपको ऐसे लक्षण नज़र आ रहे हैं तो आपको अपना bronchitis अधिक seriously लेना चाहिए क्योंकि ये tuberculosis हो सकता है और इसका इलाज आपको खुद के लिए तो जल्द करना ही चाहिए बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी करना चाहिए क्योंकि बाकि लोगों को भी tuberculosis होने का खतरा है।

#symptomsofbronchitis #whatisbronchitis #acutebronchitis

Subscribe: https://bit.ly/31ePY4k​
Practo Website: https://www.practo.com/​
Online Doctor Consultation: https://prac.to/video-consult.
Facebook:   / ​  
Twitter:   / practo​  
Instagram:   / ​  
LinkedIn:   / practo-technologies-pvt-ltd  

show more

Share/Embed