देश-विदेश में रिलीज हुए महादेव का गोरखपुर | 150 सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में एक साथ हुई रिलीज
YouTube Viewers YouTube Viewers
262 subscribers
7,695 views
0

 Published On Mar 30, 2024

देश-विदेश में रिलीज हुए महादेव का गोरखपुर | 150 सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हुई

फिल्म रिलीज के पहले पत्नी संग महादेव के दरबार में पहुंचे सांसद

10 से 12 करोड़ रुपए की लागत से बनी भोजपुरी की यह पहली फिल्म है : रवि किशन

(संवाददाता)

गोरखपुर, 29 मार्च 2024। यूपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन की बहु प्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म "महादेव का गोरखपुर" रिलीज हुई। अमेरिका-मॉरीशस समेत पैन इंडिया के 150 सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर रवि किशन बहुत उत्साहित है। महादेव का गोरखपुर फिल्म की सफलता के लिए फिल्म रिलीज से पहले वे पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर पहुंचे और रुद्राभिषेक किया। फिल्म के सफ़लता के लिए प्रर्थना की और जनता से फिल्म को देखने की अपील की।
उन्होंने बताया कि अमेरिका-मॉरीशस समेत पैन इंडिया के डेढ़ सौ सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में पांच भाषाओं में बनी फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके पांच अलग-अलग किरदार हैं। 10 से 12 करोड़ रुपए की लागत से बनी भोजपुरी की यह पहली फिल्म है जो एक साथ अमेरिका-मॉरीशस समेत 150 सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई।
उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों पर जो अश्लीलता का कलंक लोग लगाते रहे हैं, उसे गलत साबित करने के लिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में उनका पुनर्जन्म होता है। वे पहले रोल में साधु और दूसरे रोल में पुलिस अधिकारी के साथ अन्य किरदारों में है। वे लोगों से अपील करते हैं कि यह फिल्म सनातन धर्म और संस्कृति के साथ सैकड़ों साल पहले आक्रमणकारियों ने जो मंदिर को तहस-नहस किया था उसी कहानी को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।

show more

Share/Embed