White Fungus in COVID-19: Precautions and Treatment in Hindi || Practo
Practo Practo
126K subscribers
15,995 views
0

 Published On May 30, 2021

Dr. Rajesh Bhardwaj इस विडीओ में what is white fungus infection, white fungus in COVID, candida albicans treatment, steroid inhaler के सही इस्तेमाल और steroid inhaler side effects के बारे में बताते हैं। White fungus infection और candida albicans treatment से जुड़ी अधिक जानकारी और डॉक्टर से consultation के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://prac.to/video-consult.

Video Breakdown:
0:00 - Introduction
0:11 - What is White Fungus in Corona ?
0:40 - White Fungus Infection या Candida Albicans किसको होता हैं?
1:51 - Steroid inhaler का सही इस्तेमाल
3:00 - Candida Albicans या White Fungus Infection से बचाव
4:03 - White Fungus Infection या Candida Albicans Treatment

What is white Fungus in Corona - Candida Albicans क्या है?
COVID-19 महामारी में black fungus का डर तो था ही पर अब white fungus (white fungus infection) के cases भी सुनने में आ रहे हैं। Candida albicans एक yeast का नाम है जो एक fungus होता है। candida एक fungus का नाम है और albicans का मतलब है white, क्यूँकि जब यह मुँह में या किसी भी जगह होता है तो इसकी सफेद appearance की वजह से इसका नाम white fungus दिया गया है।

White Fungus Infection - Candida Albicans किसको होता हैं?
Candida एक opportunistic fungus है और ये आपकी local या systemic immunity कम होने पर grow करता है। इसी के साथ black fungus या mucormycosis भी एक opportunistic fungus है और वो भी आपकी body में तब grow करता है जब आपकी immunity कम होती है।

Candida albicans/white fungus आपके मुँह में हो सकता है, lungs में हो सकता है, larynx या trachea में हो सकता है, esophagus में हो सकता है और कभी कभी bloodstream से दूसरे organs में भी फैल सकता है और साथ ही ये आपकी skin or nails में भी हो सकता है।

COVID-19 के time पर white fungus in India चर्चा में इसलिए है क्यूंकि Covid से immunity कम होती है। COVID-19 diabetics में ज़्यादा और serious होता है। COVID में immune modulators, steroids और local inhalers दिए जाते हैं जिसकी वजह से patients की local immunity गले में या larynx में कम हो जाती है इसलिए patient को secondary infection या opportunistic infection होने के chances बढ़ जाते हैं।

Steroid Inhaler का सही इस्तेमाल
Steroid inhaler को Use करने का बहुत खास और specific तरीका होता है। Steroid inhaler को Spacer से लेना और nebulise करना ज़्यादा फायदेमंद होता है।

Inhaler lungs के लिए होते है और inhaler को use करते हुए सबसे ज़रूरी बात है की इसमें steroid होता है जो मुँह की immunity कम करता है। इसको use करने के बाद हमको हमेशा अच्छी तरह से oral rinse या mouthwash करना चाहिए ताकि जो भी residual steroid मुँह में बचा हुआ है वो washout हो जाए।
ऐसा ना करने से mouth की local immunity कम होती है और oral candida मुँह में बन सकता है। अगर यह दवाई lungs या larynx में ज़्यादा जाती है तो larynx में भी एक laryngeal candida हो सकता है।


Candida Albicans या White Fungus Infection से बचाव
White Fungus Infection से बचाव के लिए सबसे पहले आपको अपने आप systemic steroids use ना करें। अगर आप inhaler ले रहे हैं तो inhaler लेने के बाद अच्छे से mouthwash करे, और अगर आप external oxygen support पर हैं तो humidifier container में normal tap water की जगह distilled water डाले और जहाँ तक हो सके oxygen कम से कम लें।

आपका oxygen level अगर 90% से कम है तभी आप oxygen support shuru करें, और अगर oxygen level 90% से ज़्यादा है तो आपको इसकी ज़रूरत नहीं है। आप prone position में लेटे, steam करें और nasal blockage के लिए Nasal drops use करें जिससे आपका oxygen level ठीक रहेगा।

White Fungus Infection - Candida Albicans Treatment

White fungus या candida albicans अगर मुंह में होता है तो simple mouth paint लगा कर उसको ठीक किया जा सकता है, और अगर systemic है या Body में कही फैला हुआ है तो उसके लिए systemic antifungal agent use कर के उसका इलाज किया जाता है। Rarely candida albicans lungs में जाकर candida निमोनिया करता है । Normally, CT scan में non-specific findings होती हैं। Candid निमोनिया का diagnosis lungs biopsy से ही किया जा सकता है।

#whitefungus #candidaalbicans #whitefungusincorona #whitefungustreatment


Subscribe: https://bit.ly/31ePY4k​
Practo Website: https://www.practo.com/​
Online Doctor Consultation: https://prac.to/video-consult.
Facebook:   / ​  
Twitter:   / practo​  
Instagram:   / ​  
LinkedIn:   / practo-technologies-pvt-ltd  

show more

Share/Embed