जमशेदपुर सफीगंज मुहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है।
Jharkhand News Today Jharkhand News Today
4.59K subscribers
229 views
0

 Published On Apr 20, 2024

जमशेदपुर सफीगंज मुहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। यहँ के निवासी अपने होले एवं नवरात्री एवं रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गये है। कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय, जमशेदपुर एवं पी०डब्लु०डी० के अधिकारी श्री सुमित कुमारजी से की गई पर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया, जिसस यहाँ के निवासीयों की मौलिक जरुरत नहीं पुरा होने कि स्थिती में सारे रास्ते बन्द होने पर धरणा-प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
जिसके तहत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को सफीगंज मुहल्ला समिति के बैनरतले जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे महिलों, बच्चों, बजुगों एवं युवा द्वारा धरणा का कार्यक्रम रखा गया है।
लोकतंत्र के चौथे स्तभ से हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आमजन से जुड़ी समस्या को अपने अखवार एवं ईलेक्ट्रनीक मिडीया में प्रमुखता से स्थान देंगे।
इस कार्यक्रम में सुर्या पाठक, सरदार शैलेन्द्र सिंह, प्रहलाद पाठक, अभिनव गोस्वामी, चन्द्रा पाठक, संजय शर्मा, सुरज प्रताप सिंह, आकाश सोनकर, सोनु सोनकर, रोहित तिवारी, विरेन्दर गोस्वामी, संजय सिंह, सुनिता शर्मा, नंदनी उपाध्याय, सुरज वर्मा, शान्ति, राकेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पु पाण्डे, बन्टि सिंह, ओम, कृष्णा शर्मा, मन्जित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

#jharkhand #jamshedpurnews #localnewstoday #viralnews #viralvideo #jharkhandnewstoday

show more

Share/Embed