पुरानी चामल में रत्ताखेड़ा साइफन के अंदर अस्थाई बांध बनाने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
glines4022 video glines4022 video
436 subscribers
310 views
0

 Published On Jul 20, 2023

प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सेवादारों के बीच पहुंचकर बढ़ाया हौसला

रानियां। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का बाढ़ प्रभावित इलाकों में आबादी को बचाने का राहत कार्य लगातार जारी है। बुधवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सैंकड़ों सेवादार पुरानी चामल गांव में पहुंचे और रत्ताखेड़ा साइफन के आगे अस्थाई बांध बनाने का सेवा कार्य किया। इस दौरान सेवादारों ने पहले मिट्टी के खाली थैले भरे और बाद में एक साथ मानव श्रृंखला बनाकर भरे हुए मिट्टी के थैलों से बांध बनाया। हालांकि इस दौरान बारिश भी जारी रही, मगर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने इसकी परवाह किए बगैर बिना रुके बिना थके पूरी लगन के साथ बांध बनाने के सेवा कार्य में जुटे रहे। इस अवसर पर प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह भी बांध बनाने वाले स्थान पर पहुंचे और सेवा कार्य में जुटे सेवादारों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी दिल खोलकर प्रशंसा की। बिजली मंत्री ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही इंसानियत की भलाई के लिए अग्रिम पंक्ति में रखकर सेवा करते है। जहां भी प्राकृतिक आपदा आती है वहां डेरा सच्चा सौदा बढ़-चढ़कर सहयोग करता आ रहा है। सिरसा जिला में भी पिछले कई दिनों से लगातार बांध बनाने सहित अन्य बाढ़ राहत कार्य में सेवादार जुटे हुए हैं। हम डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का इन कार्यों के लिए आभार भी व्यक्त करते हैं। वहीं ग्रामीणों ने भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का अस्थाई बांध नहीं बंधता तो यह अनेक दर्जनों गांवों में भारी तबाही मचा सकता था। क्योंकि खरीफ चैनल में क्षमता से अधिक पानी बह रहा है। वहीं बुधवार को पुरानी चामल के अलावा डेरा सच्चा सौदा के साध संगत की ओर से बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी, मुसाहिब वाला, सहारनी, नेजाडेला खुर्द, रंगा सहित अनेक गांवों में भी बाढ़ राहत कार्य लगातार जारी है। यहां पर सेवादारों की ओर से पीड़ित लोगों को पैकेट भोजन, जरूरी दवाइयां, पशुओं के लिए हरे व सूखे चारा दिया जा रहा। साथ ही ढाणियों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर उनकी यथासंभव मदद की जा रही है। इसके अलावा गांव के तटबंधों को भी मजबूत करने में सेवादार ग्रामीणों का सहयोग कर रहे हैं।

show more

Share/Embed