Peptic ulcer kya hai | Peptic Ulcer Symptoms and Diagnosis in Hindi || Practo
Practo Practo
127K subscribers
282,203 views
0

 Published On Jun 12, 2021

Dr. Vinod K Mishra इस विडीओ में types of peptic ulcer, duodenal ulcer, gastric ulcer, peptic ulcer symptoms और peptic ulcer diagnosis के बारे में बताते हैं। Types of peptic ulcer, duodenal ulcer, gastric ulcer, peptic ulcer symptoms और peptic ulcer diagnosis से जुड़ी अधिक जानकारी और डॉक्टर से consultation के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://prac.to/video-consult.

Video Breakdown:
0:00 - Introduction
0:06 - Peptic ulcer symptoms and diagnosis
0:11 Types of peptic ulcer
0:25 Is peptic ulcer caused by acidity
0:36 Symptoms of peptic ulcer
1:50 Identifying peptic ulcer
2:40 When to get endoscopy done?

Peptic Ulcer Symptoms - पेप्टिक अल्सर लक्षण
Types of peptic ulcer की अगर बात करें तो यह 2 तरह का होता है, पहला gastric ulcer और दूसरा duodenal ulcer। Peptic ulcer (पेप्टिक अल्सर) या तो stomach में hote hain या फिर duodenal में होते हैं। Peptic ulcer causes की अगर बात करें तो ये पेट में ज़्यादा acid (hyper acid state) बनने कि वजह से होता है।

symptoms of gastric ulcer की बात करें तो अगर आपको नाभि के उपर के हिस्से में epigastric pain लगातार हो रहा और साथ में burning sensation feel हो रही है या फिर आपको दर्द तुरंत खाना खाने के बाद हो रहा है तो ये gastric ulcer (गैस्ट्रिक अल्सर) का pain हो सकता है। Duodenal ulcer symptoms की बात करें तो अगर आपको pain खाना खाने के 3-4 घंटे के बाद हो रहा है तो ये duodenal ulcer का pain हो सकता है। इसी वजह से duodenal ulcer का pain आपको रात में 2-3 बजे के आस पास होता हैं जब आपका duodenal का area ख़ाली हो जाता है।

Peptic Ulcer Symptoms (पेप्टिक अल्सर लक्षण)
Peptic Ulcer Symptoms (पेप्टिक अल्सर लक्षण) में कुछ alarming signs हैं जिनपे हमें ध्यान देने की ज़रूरत है जैसे की उल्टी में ख़ून आना, latrine काले रंग की होना, शरीर में ख़ून की कमी होना, खाने के बाद पेट का फूलना, over the period of time weight का काम होना, खाने की नली में problem होना, खाना निगलने में दिक्कत होना, बार बार vomiting होना। अगर आपकी family history में cancer का कोई incidence है तो आपको इनपे ध्यान देने की ज़रूरत है। आपके खाने की थेली (duodenal) में अगर छेद हो जाए तो आपको sudden and severe unbearable pain होगा और आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।

Peptic Ulcer Diagnosis
अगर आपको peptic ulcer या फिर gastric ulcer और duodenal ulcer को identify करना है तो इसके 2 तरीक़े हैं। पहला आप endoscopy test के लिए जा सकते हैं और दूसरा आप radiological test के लिए भी जा सकते हैं लेकिन radiological test का इस्तेमाल अब पहले से कम किया जाता है।

Peptic ulcer diagnosis के लिए endoscopy test को gold standard माना गया है क्युकी endoscopy test से peptic ulcer (पेप्टिक अल्सर) की site, size और formation पहचान सकते हैं। इसी के साथ ulcer में कोई complication है तो उसकी भी पहचान हो सकती है।

अगर आपकी age 45 years से ज़्यादा हैं या फिर आपको कोई भी alarming symptom हैं तो आपको अपनी endoscopy test जल्दी करवाने की कोशिश करनी चाहिए।

#pepticulcersymptoms #pepticulcerinhindi #pepticulcer #gastriculcer

Subscribe: https://bit.ly/31ePY4k​
Practo Website: https://www.practo.com/​
Online Doctor Consultation: https://prac.to/video-consult.
Facebook:   / ​  
Twitter:   / practo​  
Instagram:   / ​  
LinkedIn:   / practo-technologies-pvt-ltd  

show more

Share/Embed