manali me hua snowfall
YouTube Viewers YouTube Viewers
136 subscribers
19,768 views
0

 Published On Nov 11, 2023

अटल टनल रोहतांग सहित मनाली की चोटियों में बर्फबारी हुई है। शुक्रवार सुबह से ही घाटी में मौसम खराब रहा और रुक-रुक कर फाहे गिरते रहे। मनाली और कुल्लू के निचले इलाकों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। रोहतांग दर्रा के साथ मढ़ी, अटल टनल टनल, धुंधी सहित घाटी के ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में करीब छह सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। जुलाई से मंद चले रहे पर्यटन कारोबार के लिए हिमपात संजीवनी का काम करेगा। दिवाली से पहले आई बर्फ से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। इस सप्ताहांत में पर्यटन कारोबार बेहतर रहेगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि हिमपात से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। उन्होने बताया कि सभी दर्रों में बिछी बर्फ की परत से मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। लाहुल-घाटी में बर्फबारी होने के चलते जहां कृषि कार्य प्रभावित हुए हैं, वही बेहतर पर्यटन की उम्मीद भी अब पर्यटन कारोबारियों में जग गई है। मनाली में भी प्राकृतिक आपदा के बाद अब हालात सामान्य हुए हैं और पर्यटक बाहरी राज्यों से आ रहे हैं। अब अटल टनल होते हुए पर्यटक लाहुल-घाटी का भी रुख करेंगे और वह वहां पर बर्फ का भी आनंद ले सकेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।

show more

Share/Embed