Should We Clean Ears at Home? | How Ear Wax Removal Works (In Hindi) | Practo
Practo Practo
126K subscribers
170,203 views
0

 Published On Jun 3, 2021

Dr. Rajesh Bhardwaj इस विडीओ में what is ear wax, ear wax removal, कान की सफाई कैसे करें, कान का मैल निकालने की drop और fungal infection in ear के बारे में बताते हैं। Ear wax, ear wax removal, कान की सफाई कैसे करें, कान का मैल निकालने की drop और Fungal infection in ear से जुड़ी अधिक जानकारी और डॉक्टर से consultation के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://prac.to/video-consult.

Video Breakdown:
0:00 - Introduction
0:08 - What is Ear Wax? | कैसे बनता है कान का वैक्स?
0:37 - Ear Wax Misinformations (Ear Wax से जुड़ी ग़लतफ़हमियाँ)
2:23 - Ear wax Removal - कान की सफाई कैसे करें?

What is Ear Wax? (Ear Wax क्या हैं?)
Ear Wax का technical term है ceruman जो कान को virus और bacteria से बचा के रखता है। हर दिन external ear थोड़ा ear wax या ceruman बनाता है और जब आपकी external ear की skin बाहर की तरफ migrate करती है तो उसके साथ जो ear wax बनता है वो बाहर निकल जाता है। इसी के साथ जब हम मुँह खोलते हैं, खाना चबाते हैं, yawn करते हैं तब ear wax या ceruman धीरे से कान के बाहर आ जाता है। इसके लिए आपको सुबह नहाने के बाद कोई भी एक कपड़ा लेकर अपने कान का जो बाहर का हिस्सा है उसको अच्छे से साफ करना है।

Ear Wax Misinformation (Ear Wax से जुड़ी ग़लतफ़हमियाँ)
Wax के बारे में बहुत ज़्यादा misinformation है। सबसे पहले हिंदी में ear wax के लिए जो हम word use करते है वो है कान का मैल, लेकिन यह मैल नहीं होता। कान का मैल बोलने से लोग समझते है की शायद बाहर से कोई चीज़ आयी है और कान में इकट्ठी हो गयी है, जबकि यह कान की अपनी ही secretion है और इसको मैल बोलना गलत है।

दूसरी गलतफहमी यह है की कान को हम daily साफ करेंगे तो अंदर का मैल या wax निकल आएगा। ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, जो wax है वो अपने आप बाहर आता है और अगर आप ear wax removal के लिए कान में कुछ डालेंगे तो आप अपने आप को नुक़सान पहुँचा सकते हैं। खुद ear cleaning करने से दो तरह के नुकसान होते हैं- पहला, जो कान में wax है आप उसको अंदर push कर देंगे और फिर आपको doctor के पास जाना पड़ेगा उसको निकालने के लिए। दूसरी बात की cleaning of ear wax एक blind procedure है जिसकी वजह से आप अपने ear canal को damage भी कर सकते हैं जिससे उसमें bleeding और ear infection भी हो सकता है।

तीसरी गलतफहमी है कान में तेल डालने की (oil in ears)। अगर थोड़ी सी भी कान में परेशानी, दर्द या खारिश होती है तो हम कान में तेल डालते है जो बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपको Fungal infection in ear हो सकता है जो आपको बाद में ज़्यादा परेशान करेगा।

Ear wax removal - कान की सफाई कैसे करें?
How to remove ear wax: अगर आपको लग रहा है की आपके कान में wax है, कुछ जम रहा है या कान थोड़ा बंद लग रहा है तो इस situation में आप कान में डालने के लिए कोई भी ear wax removal drops (wax softening agent) का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ दिन तक ear wax removal drops का इस्तेमाल करने से आपके कान का wax soft हो जाएगा और फिर आप किसी ENT specialist के पास जाकर cleaning of ear wax in a safe way करवा सकते हैं।

#earwax #earwaxremoval #earwaxcleaning #earcleaning

Subscribe: https://bit.ly/31ePY4k​
Practo Website: https://www.practo.com/​
Online Doctor Consultation: https://prac.to/video-consult.
Facebook:   / ​  
Twitter:   / practo​  
Instagram:   / ​  
LinkedIn:   / practo-technologies-pvt-ltd  

show more

Share/Embed