युद्ध के साए में डांस: बमों की मार झेलते यूक्रेन में स्टेज पर थिरकते बदन | DW Documentary हिन्दी
6,349 views
0

 Published On Feb 14, 2024

यूक्रेन में, प्रतिभाशाली युवा डांसर डेनीलो बस सफलता हासिल करने के कगार पर है. और फिर, युद्ध छिड़ जाता है. जर्मनी के माइंस शहर में, डांस टीचर इरीना स्तोरोस्तीना 16 साल के इस लड़के को अपने साथ ले जाती हैं. कीव में पहले बैले डांसर रही इरीना उसे बड़े स्तर पर सफल होने में मदद करने का वादा करती हैं.

"डेनीलो के पिता ने मुझे फोन किया और पूछा: 'क्या आप हमें बचा सकती हैं? अगर वह ट्रेनिंग नहीं करेगा तो सब ख़त्म.“ इरीना ने बेझिझक कहा: "मैंने आधे सेकेंड के लिए भी नहीं सोचा कि मैं उसे ले जाऊंगी या नहीं." वह डेनीलो को कीव से जर्मनी ले आईं और अब वह यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं कि उसकी बरसों की ट्रेनिंग बेकार ना जाए. वह उनके साथ डांस स्कूल में रहता है ताकि वह प्रतिदिन छह घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर सके. लेकिन युद्ध से जूझते यूक्रेन से खतरनाक पलायन ने अपनी छाप छोड़ी है.

इरीना खुद कीव में डांसर हुआ करती थीं. अब, वह माइंस में कुछ बैले स्कूलों में से एक चलाती हैं, जो विश्व स्तर पर युवा डांसरों को प्रशिक्षित करता है. वह उन्हें "मेरे बच्चे" कहती हैं और उन्हें खास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ले जाती है. एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय डांसर के तौर पर करियर के दौरान बनाया गया उनका नेटवर्क, दुनिया भर में फैला हुआ है. इरीना के क्लासिकल डांस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा होने में आठ साल लगते हैं. दस से 18 साल के, सबसे अच्छे छात्रों को उसके साथ हर दिन छह घंटे तक प्रशिक्षण लेने की अनुमति है.

इरीना वर्तमान में उन युवा डांसरों पर खास ध्यान दे रही हैं जिनका यूक्रेन में अंतरराष्ट्रीय बैले करियर तय था, लेकिन जिनके सपने अब मलबे के नीचे दफन होने का ख़तरा है. साथ ही, वह युद्ध से जूझते अपने देश के लिए मदद मुहैया करवाने की जबरदस्त कोशिशों में लगी हैं. लेकिन आगे इटली के स्पोलेतो में बड़ी अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता है. उम्मीद है कि डेनीलो वहां जीतेगा और दुनिया को दिखाएगा कि यूक्रेनी नृत्य जीवित है. क्या डेनीलो युद्ध के सदमे से उबरकर डांसिंग करियर के अपने सपने को साकार करने में सफल होगा?

#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #ukraine #spoleto #dance

----------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

show more

Share/Embed