PM Kisan Yojana | किसान पति पत्नी को 3000 तक की पेंशन | PM Modi | PM Kisan Mandhan Yojana
YouTube Viewers YouTube Viewers
680K subscribers
825 views
0

 Published On May 8, 2024

PM Kisan Yojana | किसान पति पत्नी को 3000 तक की पेंशन | PM Modi | PM Kisan Mandhan Yojana

अगर आप छोटे किसान हैं तो भी सरकारी योजना से मिलने वाली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
जी हाँ, छोटे किसानों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा देने के इरादे से शुरू की गई 'पीएम किसान मानधन योजना' का लाभ, किसान के साथ उसकी पत्नी भी स्वतंत्र रूप से ले सकती है।
इस योजना के तहत आवेदक को मासिक आधार पर मामूली रकम जमा करनी होती है और 60 साल की उम्र पार करने पर उसे हर महीने कम से कम 3 हज़ार रुपये की राशि पेंशन के रूप में दी जाती है।
इस निवेश योजना के जमाकर्ताओं को सरकार उनकी मासिक रकम के बराबर राशि जमा करती है।
पीएम किसान मानधन योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए; अगर है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
एक बात और, आपको इसके लिए हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये तक अपने पेंशन खाते में 60 साल की उम्र होने तक जमा करनी होगी।
आप कभी चाहे तो किस्त जमा करने का विकल्प बीच में छोड़ भी सकते हैं।
ऐसे में एलआईसी की मासिक किस्तों का इंतजाम करता है। अगर इस योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी किसान की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी को हर महीने इसकी आधी पेंशन यानी 1500 रुपये दिए जाते हैं।
इस पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन सीएससी केंद्रों और राज्य सरकारों की ओर से किया जाएगा।
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की?
पहुँच जाइए अपने किसी नजदीकी बैंक में। या चाहे तो पीएम किसान मानधन योजना की वेबसाइट https://maandhan.in/ पर पीएम किसान मानधन योजना का फॉर्म डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो या इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो फोन भी कर सकते हैं। नंबर है - 18002676888

#pmmodi #pmkisanyojana #pmkisansammanyojana #pmyojana #pmkisan #pmkisanyojana #kisanyojana #pmscheme #pmkisanscheme #pmkmy #pmkisansammannidhi #pmkisannews #gaonconnection

खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : http://www.gaonconnection.com
Like us on Facebook:   / gaonconnection  
Follow us on Twitter:   / gaonconnection  
Follow us on Instagram: https://bit.ly/2mzwO6d

show more

Share/Embed